ETV Bharat / state

बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

यूपी के बुलन्दशहर में आज यानी गुरुवार को सीएम योगी उपचुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित करेंगे. यहां वह भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के पक्ष में माहौल बनाएंगे. सीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 12:41 PM IST

चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी.
चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी.

बुलंदशहर: जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शहर के नुमाइश मैदान पर सीएम योगी की रैली होनी तय हुई है. सीएम योगी की इस रैली को लेकर पार्टी नेतृत्व पिछले कई दिन से तैयारी कर रहा था. सीएम योगी की जनसभा को लेकर प्रदेश के कई मंत्री और नेता बुलन्दशहर में कार्यकर्ताओं और जनता से कनेक्ट हो रहे रहे थे. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, सीएम की यह चुनावी रैली कई मामलों में पार्टी के लिए काफी अहम है.

चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी.

सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम
सीएम योगी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सीएम योगी सबसे पहले हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है. इसके बाद वह सीधे नुमाइश ग्राउंड में चुनावी जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

वीरेंद्र सिंह सिरोही के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई थी सीट
बता दें कि बुलन्दशहर सदर सीट पर पूर्व में भाजपा का कब्जा था, लेकिन मंत्री रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के आकस्मिक निधन के बाद ये सीट रिक्त हो गयी थी. उपचुनाव में पार्टी ने यहां से दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को चुनावी रण में उतारा है. भाजपा के लिए पार्टी के लिए ये विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है.

चौधरी अजीत सिंह ने भी किया था चुनावी जनसभा को संबोधित
गौरतलब है कि पिछले दिनों जहां 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने नुमाइश मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया था. उस रैली को काफी सफल माना जा रहा था. इसके बाद से भाजपा नेतृत्व के सामने कहीं न कहीं इस रैली को लेकर चुनौतियां हैं. भारतीय जनता पार्टी और सरकार के कई मंत्री सीएम की बुलन्दशहर में होने वाली रैली की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार के लिए जिले में लगे हुए हैं.

बुलंदशहर: जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शहर के नुमाइश मैदान पर सीएम योगी की रैली होनी तय हुई है. सीएम योगी की इस रैली को लेकर पार्टी नेतृत्व पिछले कई दिन से तैयारी कर रहा था. सीएम योगी की जनसभा को लेकर प्रदेश के कई मंत्री और नेता बुलन्दशहर में कार्यकर्ताओं और जनता से कनेक्ट हो रहे रहे थे. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, सीएम की यह चुनावी रैली कई मामलों में पार्टी के लिए काफी अहम है.

चुनावी रैली को संबोधित करेंगे सीएम योगी.

सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम
सीएम योगी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सीएम योगी सबसे पहले हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है. इसके बाद वह सीधे नुमाइश ग्राउंड में चुनावी जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

वीरेंद्र सिंह सिरोही के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई थी सीट
बता दें कि बुलन्दशहर सदर सीट पर पूर्व में भाजपा का कब्जा था, लेकिन मंत्री रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के आकस्मिक निधन के बाद ये सीट रिक्त हो गयी थी. उपचुनाव में पार्टी ने यहां से दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को चुनावी रण में उतारा है. भाजपा के लिए पार्टी के लिए ये विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है.

चौधरी अजीत सिंह ने भी किया था चुनावी जनसभा को संबोधित
गौरतलब है कि पिछले दिनों जहां 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने नुमाइश मैदान में चुनावी रैली को संबोधित किया था. उस रैली को काफी सफल माना जा रहा था. इसके बाद से भाजपा नेतृत्व के सामने कहीं न कहीं इस रैली को लेकर चुनौतियां हैं. भारतीय जनता पार्टी और सरकार के कई मंत्री सीएम की बुलन्दशहर में होने वाली रैली की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार के लिए जिले में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.