बुलंदशहर : रिजर्व पुलिस लाइन बुलन्दशहर में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी) विनय कुमार यादव उपस्थित रहे.
इस दौरान मुख्य अतिथि ने निष्ठा और इमानदारी के साथ भारतीय संविधान और कानून का पालन करने और कराने की भी शपथ दिलाई. इसके बाद जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, यूपी के पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इन अधिकारियों को किया गया सम्मानित
- सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, खुर्जा राष्ट्रपति पदक
- वंदना शर्मा, क्षेत्राधिकारी, डिबाई गोल्ड मेडल/प्रशस्ति पत्र
- राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक, अहार थाना सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/प्रशस्ति पत्र
- मुख्य आरक्षी हरभजन सिंह, पुलिस लाइन सिल्वर पदक/प्रशस्ति पत्र
इनके अलावा भी कई पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि अनिल शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.