बुलन्दशहर: बुधवार सुबह जिले के डीएम अभय सिंह के यहां सीबीआई ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि अवैध खनन के संबंध में सीबीआई ने ये छापेमारी की है. बता दें कि फतेहपुर जनपद में तैनाती के दौरान अभय सिंह पर खनन में फर्जीवाड़े का आरोप लगा था.
डीएम आवास पर सीबीआई ने मारा छापा
- जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
- घर के अंदर सुरक्षाकर्मी मीडिया को नहीं जाने दे रहे हैं.
- करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है और मीडिया कर्मियों को कोई भी सूचना अंदर से नहीं मिल पा रही है.
- दरअसल फतेहपुर डीएम रहने के दौरान अभय सिंह पर अवैध खनन का आरोप लगा था.
- सितंबर 2013 से जून 2014 के बीच फतेहपुर के डीएम रहने के दौरान अभय सिंह पर खनन पट्टों के आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था.