बुलंदशहर: जिले में डीएम अभय सिंह के सरकारी आवास पर बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापेमार की. सीबीआई की इस छापेमारी को खनन घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है. सीबीआई की छापेमारी में डीएम के सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में अकूत धन मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है.
डीएम के आवास पर सीबीआई की रेड
- बुलंदशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के सरकारी आवास पर हुई सीबीआई की रेड में अभी तक तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
- अभी कुछ समय पहले ही नोट गिनने के लिए मशीन लेकर कुछ कर्मचारी अंदर गए हैं.
- माना जा रहा है कि डीएम के सरकारी बंगले में बड़ी तादाद में पैसा भी मिला है.
- अभी तक मीडिया को कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
- फिलहाल सीबीआई के किसी भी अधिकारी से मीडिया की बात नहीं हो पा रही है.
- डीएम आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है.