बुलंदशहर: देशभर में चर्चित स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. योगेश राज जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहा है. योगेश राज ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए समर्थकों के साथ जमकर नारे लगाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने थाना स्याना कोतवाली में धारा-144 के उल्लंघन और कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखने के आरोप में केस दर्ज किया है.
इन आरोपों में दर्ज हुआ मामला
कोतवाली स्याना पुलिस ने कोविड-19 का पालन न करने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में योगेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. योगेश वार्ड नंबर 5 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है. जेल से रिहा होने के बाद स्वागत जुलूस के कारण भी योगेश चर्चा में रहा था. इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में अजय राज मुख्य आरोपी था. इसके बाद जेल से छूटने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया. योगेश राज ने हजारों की संख्या में भीड़ को एकत्रित किया और गांव-गांव में जुलूस निकाला.
ये बोलीं सीओ
पूरे मामले में सीओ स्याना अलका सिंह का कहना है कि जिला पंचायत प्रत्याशी के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और कोविड-19 के नियमों को न मानने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है. पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है.