बुलंदशहरः यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. बुलंदशह सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेता तमाम लुभावने वायदे करके आम जनता को अब अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं बुलंदशहर नगर में करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क के किनारे बने बाजार की सड़क अव्यवस्था से दुकानदार यहां गुस्से में नजर आ रहे हैं. बुलंदशहर नगर के कालाआम से अनूपशहर रोड पर प्रशासन ने डिवाइडर रखवा दिए हैं. जिससे व्यापारी गुस्से में हैं.
भाजपा से नाराज व्यापारी
बुलंदशहर के काला आम से लेकर अनूपशहर मार्ग तक जो मुख्य सड़क है. उसके दोनों तरफ के दुकानदारों ने तो अब अपने गुस्से का इजहार खुलकर करना भी शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत ने कालाआम चौराहा से अनूपशहर अड्डा रोड के समीपवर्ती मार्केट में व्यापारियों से बातचीत की. साथ ही चुनाव को लेकर मन टटोला तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है. टूटी सड़क, टूटी वाटर पाइप लाइन से सड़कों पर होने वाले जलभराव से परेशान दुकानदारों ने जमकर सरकार और प्रशासन की फजीहत की.
टूटी सड़क से नाराज स्थानीय निवासी
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सड़क बद से बदतर हैं. दुकानदारों को इस बात से और ज्यादा नाराजगी है कि नगरपालिका की तरफ से सड़क के बीचोंबीच लाकर डिवाइडर और टूटी सड़क पर रख दिए गए हैं. दुकानदार नवीन कुमार कहते हैं कि सड़क पर पानी भरा रहता है. जैसे सड़क नहीं कोई नाला ही हो. या फिर सड़क पर धूल उड़ा करती है. राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि बुलंदशहर नगर में कभी किसी ने व्यापारियों की समस्याओं को नहीं समझा. उन्होंने सड़क की दुर्गति के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं दुकानदार एम. के. बंसल का कहना है कि लोग दुकानों में आना नहीं चाहते. क्योंकि एक तो सड़क टूटी हुई है. ऊपर से डिवाइडर भी नगर क्षेत्र में सड़क पर लगा दिए गए हैं. अनूपशहर रोड पर दुकान चलाने वाले अब्दुल सलाम से बात की वो कहते हैं कि जनप्रतिनिधियों का आम आदमी से कोई जन सरोकार नहीं है. यही वजह है कि उनकी समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.
चुनाव में मतदान बहिष्कार की धमकी
महेश चंद्र ने अपना दर्द बयां करते हुए उपचुनाव में सत्ताधारी दल के खिलाफ अपने मत का प्रयोग करने की ही बात कही. उपचुनाव में मतदान बहिष्कार की भी बातें यहां उतनी शुरू हो गई हैं. मोहम्मद जामीन कहते हैं कि टूटी सड़क से हर दिन हजारों वाहन दिन भर निकलते हैं. सभी अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन उनकी परेशानी से किसी का कोई सरोकार नहीं है.
व्यापारियों में हर दिन बढ़ रही है नाराजगी
बुलंदशहर में व्यापारियों का लगातार गुस्सा फूट रहा है. खास बात यह है कि व्यापारी शहर में लगाए गए बीच रोड पर डिवाइडर को किसी भी तरह से बर्दाश्त करना नहीं चाहते. व्यापारियों का आरोप है कि पहले से ही सड़कें जर्जर हालत में थी. ऊपर से यह डिवाइडर कहीं न कहीं सिर्फ बेवजह जाम का कारण बन रहा है. वहीं दूसरी तरफ ग्राहक भी दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में व्यापारी वर्ग काफी गुस्से में है. ऐसा हो सकता है कि जो वोट प्रतिशत पिछले बार के विधानसभा चुनाव में था. उस लक्ष्य से प्रशासन मतदान कराने में सिर्फ इसलिए चूक जाए, क्योंकि व्यापारी शहर में फैली अव्यवस्थाओं से व्यथित हैं.