बुलन्दशहर: जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरुपुर चुंगी हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, होमगार्ड रविन्द्र ने कुछ लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी थी. इस पर नाराज दबंगों ने हॉटस्पॉट एरिया में तैनात होमगार्ड रविन्द्र की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, दबंगों ने होमगार्ड की वर्दी तक फाड़ डाली.
मौके पर तैनात अन्य कर्मियों की मानें तो होमगार्ड रविन्द्र के साथ मारपीट के दौरान दबंगों ने होमगार्ड की वर्दी तक भी फाड़ डाली. किसी तरह इस घटनाक्रम की सूचना पीआरवी को दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस के जवानों के साथ में भी बदतमीजी की गई. होमगार्ड ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने होमगार्ड कर्मचारी से बदसलूकी की है, वह गांव के प्रधान के परिवार के लोग बताये जा रहे हैं. ये लोग पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं.
इस बारे में होमगार्ड्स कमांडेंट अमरेश कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि उन्हें सूचना मिली थी. उन्होंने इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है. किसी भी सूरत में कर्मचारियों का मनोबल कम नहीं होने दिया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
वहीं खुर्जा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में तैनात होमगार्ड कर्मचारी से अभद्रता की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. एफआईआर दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी.