बुलंदशहर: जिले की रामघाट पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही एक लैपटॉप समेत अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों मोबाइल चोर पड़ोसी जनपद संभल के थाना गुन्नौर के रहने वाले हैं.
दरअसल मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को बुलंदशहर जिले की रामघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस बारे में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 30 सितंबर को रात्रि में रामघाट थाना क्षेत्र में मोबाइल शॉप को बंद करके दुकान स्वामी अपने घर चले गए थे. उसी रात उनकी दुकान में चोरों ने दुकान के सभी सामान पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में मोबाइल के शोरूम के मालिक की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. इसके बाद अभियुक्तों को ढूंढने के लिए कोशिश की जा रही थी. जांच में पुलिस को कुछ ऐसे अहम सुराग मिले जिनके आधार पर उन्होंने आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पायी.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हैरान करने वाली बात यह है कि जो दोनों युवक चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल रहे हैं, वह पड़ोसी जनपद के रहने वाले हैं. पकड़े गए अभियुक्तों की शिनाख्त राजेश उर्फ लुक्का पुत्र हरप्रसाद निवासी सकरोड़ा खादर थाना गुन्नौर, सम्भल, रौदास पुत्र रिशिपाल निवासी शिवपुरी कॉलोनी, बबराला थाना गुन्नौर संभल के रूप में हुई है.
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनमें से लुक्का नाम के अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिस पर अलग-अलग धाराओं में दो मामले पहले से ही संभल जिले में दर्ज हैं. फिलहाल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में मुकदमा पहले से ही लिखा हुआ था. अब इनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस बारे में अभियुक्तों से सख्ती से की गई पूछताछ में लुक्का नाम के अभियुक्त का कहना है कि उसे अपने किये पर पछतावा है. जबकि दूसरे अभियुक्त का कहना है कि वो तो अपने साथी की बातों में आ गया था. फिलहाल अब दोनों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की गई है.