बुलंदशहर: जिला प्रशासन ने दिल्ली हिंसा को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सीएए को लेकर दिल्ली और अलीगढ़ में भड़की हिंसा के बाद यूपी के बुलंदशहर में अब जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. यहां जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह लगातार जिले में अराजक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. वहीं जिले को 9 जोन और 14 सेक्टर में विभाजित कर सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गयी है.
एहतियात के तौर पर अलग-अलग क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में नगर कोतवाली देहात क्षेत्र के कोट इलाके में हिंसा भड़की थी, जिसके बाद जिले का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था.
प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी जिले में कहीं माहौल न खराब कर पाए. मिश्रित आबादी बाहुल्य वाले इलाकों में बाकायदा गश्त बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी, बुलंदशहर
सहारनपुर : सहारनपुर में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सहारनपुर में संवेदनशील क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस तैनात की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हमारा उद्देश्य शहर में शांति बनाए रखना है. फिर भी हमारे पड़ोस में जो घटनाएं हो रही हैं उससे हम पूरी तरह बेखबर नहीं रह सकते और पुलिस का काम पूरी तरह अलर्ट रहना है. इसके चलते हमने अपनी फोर्स को संगठित कर सेक्टर स्कीम भी लागू की है, जिसमें शहर और देहात के क्षेत्र में फोर्स के साथ-साथ इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी भी रहेंगे. सभी को अलर्ट कर दिया गया है. जरूरत पड़ी तो अन्य फोर्स की मदद भी ली जाएगी. साथ ही साथ जनपद के सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
पढ़ें: LIVE : दिल्ली हिंसा में 10 की मौत, 150 घायल, खजूरी खास में धारा 144 लागू
बिजनौर: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आज बिजनौर शहर के प्रमुख चौराहों सहित मेन बाजार में फ्लैग मार्च किया. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. इस फ्लैग मार्च के दौरान एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडे ने बिजनौर के शास्त्री चौक से पोस्ट ऑफिस होते हुए मेन बाजार में फ्लैग मार्च निकाला.
डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. हम लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं.