बुलंदशहर : जहां कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं, वहीं यूपी में चुनावी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव का है.
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता की बेटी के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
यहां एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे. बताया जाता है कि मामले की शुरूआत मामूली कहासुनी से हुई जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरसत में ले लिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मामला प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर शुरू हुआ. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी, डंडे तेजधार वाले हथियार चले. इस खूनी संघर्ष में 10 लोग घायल गए. घायलों में एक महिला सहित 6 साल का बच्चा भी शामिल है. मुख्य रूप से घायल हुए लोगों में मोमराज शर्मा, राजू और प्रेम दास शामिल हैं.
घायलों को सिकंदराबाद के सीएचसी अस्पताल भेजा
झगड़े की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल नूरपुर गांव पहुंचा. यहां से घायलों को सिकंदराबाद के सीएचसी अस्पताल भेजा जहां उनका उपचार किया गया. वहीं, गंभीर हालत को देख 6 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं, गांव में इस संघर्ष को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.