बुलंदशहर: खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के मदनपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में 27 गांव के किसान आंदोलन की राह पर हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय पर सैकड़ों किसान एकत्र हुए और सभी ने फिर मुआवजे की मांग को लेकर हुंकार भरी. एसडीएम सदानंद गुप्ता ने सभी प्रदर्शनकारियों को धारा 144 का हवाला देते हुए समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो एसपी सिटी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
किसान कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. किसानों की मांग थी कि वह सिर्फ और सिर्फ जिलाधिकारी से ही बात करेंगे. फिलहाल किसानों को जिलाधिकारी की व्यस्तता का हवाला देते हुए सोमवार का समय निर्धारित किया गया है. सभी प्रभावित 27 गांव से एक-एक सदस्य को बतौर प्रतिनिधि सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: चार दिन बाद मिला मासूम शोएब का शव, पोस्टमार्टम न कराने की मांग
वहीं किसान यूनियन के नेताओं ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी उचित मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वह फिर एक बार रेलवे के काम को बाधित कर देंगे. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने वहां रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का बाधित काम फिर एक बार शुरू करा दिया था, तब वहां के किसान नेताओं ने भी उसमें समर्थन किया था. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई बार मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व में भी मदनपुर में बड़े आंदोलन हो चुके हैं.