बुलंदशहरः खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महकमे के स्थानीय स्टाफ को घण्टों बैठाए रखा. अफसरों के समझाने और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने का भरोसा दिए जाने पर किसान और भाकियू कार्यकर्ता शांत हुए.
इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने खुर्जा के अधिशासी अभियंता के दफ्तर पर बिजली विभाग के एसडीई, जेई और एक्सईएन आदि को कई घंटे बैठाये रखा. किसान यूनियन के नेताओं का आरोप है कि बिजली की लाइन जर्जर होने से तार टूट कर गिरने का खतरा बना रहता है. जब किसान बिजली के तार बदलने के लिए कहते हैं, या अपने किसी कार्य से विद्युत विभाग के दफ्तर में जाते हैं तो उनसे अवैध तरीके से किसानों के कार्य कराने के नाम पर रुपयों की मांग की जाती है.
गुस्साए भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि छोटी से छोटी बात पर भी सुविधा शुल्क वसूला जाता है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए किसानों के साथ विद्युत विभाग के द्वारा अपनाए जा रहे रवैये की आलोचना करते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर हालात यही रहे तो प्रदेश भर में आंदोलन होंगे.
वहीं भाकियू नेताओं को विद्युत विभाग के एक्सईएन ने भरोसा दिलाया कि लापरवाही बरतने वालों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों में जिनकी संलिप्तता मिलेगी उन्हें जांच के बाद दण्डित किया जाएगा.