बुलंदशहर: जिले में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा पूरे देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ अभियान चलाया जाएगा. अपनी मांग को लेकर इस महीने के शुरू में किसान संगठनों ने तीन घंटे के लिए सड़कों को अवरुद्ध किया था.
किसानों का 'रेल रोको' अभियान
भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर सचिव मांगेराम त्यागी ने बताया कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान की बुधवार को घोषणा की है. एनसीआर सचिव ने अपने बयान में कहा कि पूरे देश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक ‘रेल रोको’ अभियान चलाया जायेगा. तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर इस महीने के शुरू में उन्होंने तीन घंटे के लिए सड़कों को अवरुद्ध किया था. दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
कृषि कानूनों के विरोध और एमएसपी पर कानूनी जामा पहनाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय आह्वान पर लामबंद हो चुकी है. संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी रेल का चक्का जाम करने के लिए करने के लिए तैयार हैं. संगठन के एनसीआर सचिव मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसान तीनों कानून कृषि कानून के विरोध में है, जब तक वापस नहीं होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.