बुलंदशहर: देशभर में बसंत पंचमी की धूम है. बुलंदशहर में भी विद्या की देवी माता सरस्वती की मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. जनपद में सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा हुआ था.
देर रात तक भी विशेष पूजन जारी रही. इस दौरान मां सरस्वती के पसंदीदा पीले रंग के परिधान पहनकर लोग बढ़-चढ़कर मंदिरों में पहुंचे. बुलंदशहर के लगभग सभी मंदिरों को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया.
भक्तों ने की आराधना
शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए. माता सरस्वती की आराधना करने आयीं माधुरी का कहना है कि मां सरस्वती का पूजन करने के बाद भोग लगाया गया और इससे उन्हें आनन्द की अनुभूति भी हुई. उनका कहना है कि वह खासी उत्साहित हैं और माता सरस्वती की वंदना करने मंदिर आई थीं.
ये भी पढ़ें: सुभाषिनी अली ने की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- 'यह देश गांधी का है, गोडसे का नहीं'