बुलंदशहर: दिल्ली में हुई हिंदूवादी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बुलंदशहर में प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की समुदाय विशेष के युवकों ने दिल्ली में उसके घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भारत माता के नारे लगाते हुए बुगरासी चौराहे से लेकर तहसील स्याना तक जमकर नारेबाजी की और एसडीएम स्याना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप अपनी मांगे रखी. ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि मृतक रिंकू शर्मा के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.