बुलंदशहरः यूपी की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सिर्फ बुलंदशहर सदर सीट पर ही आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. बुलंदशहर में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने में संगठन कोई कोताही बरतता नजर नहीं आ रहा, यही वजह है कि पार्टी के सीनियर लीडर लगातार बुलंदशहर में डटे हुए हैं. भीम आर्मी प्रमुख की पिछले दिनों बुलंदशहर में हुई रैली ने इस नई 6 माह पुरानी पार्टी का वजूद का अहसास भी विपक्षियों को करा दिया था. विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में डटे आजाद समाज के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शिरीष ने ईटीवी भारत से बातचीत में बसपा प्रमुख मायवती पर गंभीर आरोप लगाए.
चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
बुलंदशहर में जहां माना जा रहा था कि सीधा-सीधा मुकाबला पूर्व की भांति बसपा और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा, क्योंकि यहां की सदर विधानसभा सीट पर पिछले कई बार से ऐसा देखा भी जा रहा था. वहीं दोनों पार्टियों का गणित आजाद समाज पार्टी ने यहां गड़बड़ा दिया है. रणनीतिकार यहां विश्लेषण करने में जुटे हैं.
लॉकडाउन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बसपा से नाता तोड़कर आये मजबूत रणनीतिकारों के साथ मार्च माह में गठन किया था. अपने जीवन का पहला चुनाव यह पार्टी लड़ रही है. आजाद समाज पार्टी बुलंदशहर के अलावा बिहार में पप्पू यादव के साथ गठबंधन करके ताल ठोकी हुई है. मध्य प्रदेश में भी आजाद समाज पार्टी ने 4 विधानसभा की सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसी तरह हरियाणा की एक सीट पर पार्टी ने दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दिया है.
सिर्फ बुलंदशहर सदर सीट पर उतारा उम्मीदवार
यूपी की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सिर्फ बुलंदशहर सदर सीट पर ही आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. इसकी असल वजह ईटीवी भारत ने पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शिरीष से जानने की कोशिश की. शिरीष ने बसपा प्रमुख पर आरोप लगाते हुए बसपा का विकल्प खुद को बताया. शिरीष का कहना है कि अगर उन्हें वोट ही काटने होते तो सातों विधानसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ती.
मायावती पैसे लेकर बेचती हैं समाज का वोट
वीरेंद्र शिरीष ने कहा कि अगर उन्हें सिर्फ बीएसपी का वोट ही काटना होता तो यूपी की सभी रिक्त विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारते. उन्होंने बसपा प्रमुख पर जाति विशेष की वोट बिक्री करने का भी गंभीर आरोप लगाया. कहा कि उनके समाज की वोटों को मायावती पैसा लेकर बेच देती हैं. वीरेंद्र शिरीष ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है कि मायावती विपक्ष की भूमिका निभा ही नहीं पा रही हैं.
राज्यसभा चुनावों को लेकर बीएसपी को किया कटघरे में खड़ा
वीरेंद्र ने कहा कि काफी समय से देखा जा रहा है कि खुद को दलितों की हितैषी दिखाने में लगीं मायावती गंभीर मुद्दों पर मौन धारण कर लेती हैं, जबकि आजाद समाज पार्टी लगातार जनता के बीच जा रही है. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी की टीम लगातार सड़कों पर है. आजाद समाज पार्टी का गठन होने के बाद लगातार पार्टी को बल मिला है.
बीएसपी के उपचुनाव लड़ने पर आजाद समाज पार्टी का तंज
वीरेंद्र शिरीष ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने कभी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे. इस बार ऐसी क्या मजबूरी थी जो आजाद समाज पार्टी के बुलन्दशहर में प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें अपना प्रत्याशी उतारना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह मजबूत दावेदारी के साथ यहां अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव पर बसपा-भाजपा की रणनीति पर तंज कसा.