बुलंदशहर: सीबीएसई बारहवीं क्लास में शतप्रतिशत अंक पाकर इंडिया टॉपर बने तुषार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरफ से सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उपहार स्वरूप एक लैपटॉप, 11 हजार रुपये की धनराशि दी गई. पूर्व सीएम की तरफ से तुषार को एक बधाई संदेश दिया गया है. इसे पाकर तुषार ने भी पूर्व सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
तुषार सिंह ने 500 में पूरे 500 अंक अर्जित किए
सपा पदाधिकारियों की टीम बुधवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सौगात लेकर सीबीएसई के इंटरमीडिएट टॉपर तुषार सिंह के घर पहुंची. सपा पदाधिकारियों ने इस मौके पर होनहार तुषार को लैपटॉप, 11 हजार रुपये और पूर्व सीएम की चिट्ठी भेंट की. बता दें कि तुषार सिंह ने सीबीएसई इंटरमीडिएट में 500 में से 500 अंक अर्जित कर इंडिया टॉप किया है. तुषार सिंह ने अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल और शारीरिक शिक्षा समेत सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉपर बन गए थे. तुषार को हालांकि परिणाम आने के बाद से ही विभिन्न संगठनों के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.
तुषार ने पूर्व सीएम का किया धन्यवाद
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष अमजद गुड्डू समेत सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव राजवर्धन जाटव जिला कार्यकारिणी के साथ तुषार के आवास पर पहुंचे और उनको पूर्व मुख्यमंत्री की सौगात भेंट की. पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की चिट्ठी को पढ़कर सुनाया गया. चिट्ठी में पूर्व सीएम ने तुषार को लिखित शुभकामाएं भेजी हैं. टॉपर छात्र तुषार ने बताया कि पूर्व सीएम ने जो सौगात उन तक पहुंचाई है वह भविष्य में मेरी स्टडी में कारगर साबित होगी. पूर्व सीएम को तुषार ने धन्यवाद दिया है.