ETV Bharat / state

फुट पेट्रोलिंग और पिकेट पर पुलिस का अधिक होना चाहिए फोकस: ADG राजीव सभरवाल - बुलंदशहर पुलिस

एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बुलंदशहर में कानून-व्यवस्था, पुलिस की कार्यशैली परखने समेत जिले के लोगों से फीडबैक लेने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में बैठक की. वहीं पुलिस लाइन सहित विभिन्न कार्यालयों और शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण भी किया.

bulandshahr news
एडीजी राजीव सभरवाल ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:34 PM IST

बुलंदशहर: एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) मेरठ जोन राजीव सभरवाल शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) मेरठ जोन प्रवीण कुमार भी साथ थे. एडीजी ने एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन और एसएसपी दफ्तर सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों और व्यापारी संगठनों से अलग-अलग वार्ता कर जिले में पुलिस की छवि को लेकर प्रतिक्रिया ली.

दरअसल, एडीजी राजीव सभरवाल ने जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली परखने समेत जिले के सम्भ्रान्त लोगों से भी पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लेने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में बैठक की. इससे पहले उन्होंने वार्षिक निरीक्षण और भ्रमण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इतना ही नहीं उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित भी किया.

पुलिस लाइन में पहुंचकर उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं जिनमें परिवहन शाखा, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, वस्त्र भण्डार, जीडी कार्यालय, स्टोर रूम, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया. एडीजी ने पुलिस कार्यालय स्थित आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, वाचक कार्यालय, आईजीआरएस सैल, पासपोर्ट सेल आदि शाखाओं का भ्रमण/निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों को चेक किया गया.

एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में पुलिस पेंशनरों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया. इसके उपरान्त जनपद के जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की तो वहीं व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से मीटिंग कर शहर की कानून-व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया.

मीडिया से बात करते हुए एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि यूपी में पुलिस फुट पेट्रोलिंग और पिकेट पर विशेष ध्यान दे रही है. इससे आमजन में पुलिस का विश्वास बढ़ता है और आमजन से पुलिस को कनेक्ट होने का भी मौका मिलता है. एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों, संगठनों से जुड़े लोगों से वार्ता की है ताकि उन्हें जिले में पुलिस की छवि समेत आवश्यक समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में जानकारी हो सके. उन्होंने कहा कि शनिवार को अफसरों से संवाद स्थापित किया जाएगा, जिसमें सभी विषयों पर सिलसिलेवार चर्चा होगी.

बुलंदशहर: एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) मेरठ जोन राजीव सभरवाल शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) मेरठ जोन प्रवीण कुमार भी साथ थे. एडीजी ने एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन और एसएसपी दफ्तर सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों और व्यापारी संगठनों से अलग-अलग वार्ता कर जिले में पुलिस की छवि को लेकर प्रतिक्रिया ली.

दरअसल, एडीजी राजीव सभरवाल ने जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली परखने समेत जिले के सम्भ्रान्त लोगों से भी पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लेने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में बैठक की. इससे पहले उन्होंने वार्षिक निरीक्षण और भ्रमण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इतना ही नहीं उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित भी किया.

पुलिस लाइन में पहुंचकर उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं जिनमें परिवहन शाखा, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, वस्त्र भण्डार, जीडी कार्यालय, स्टोर रूम, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया. एडीजी ने पुलिस कार्यालय स्थित आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, वाचक कार्यालय, आईजीआरएस सैल, पासपोर्ट सेल आदि शाखाओं का भ्रमण/निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों को चेक किया गया.

एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में पुलिस पेंशनरों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया. इसके उपरान्त जनपद के जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की तो वहीं व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से मीटिंग कर शहर की कानून-व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया.

मीडिया से बात करते हुए एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि यूपी में पुलिस फुट पेट्रोलिंग और पिकेट पर विशेष ध्यान दे रही है. इससे आमजन में पुलिस का विश्वास बढ़ता है और आमजन से पुलिस को कनेक्ट होने का भी मौका मिलता है. एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों, संगठनों से जुड़े लोगों से वार्ता की है ताकि उन्हें जिले में पुलिस की छवि समेत आवश्यक समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में जानकारी हो सके. उन्होंने कहा कि शनिवार को अफसरों से संवाद स्थापित किया जाएगा, जिसमें सभी विषयों पर सिलसिलेवार चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.