बुलंदशहर: गालीबाज सीएमएस को सीएमओ ने हटा दिया है. जिले के सिकंदराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गालीबाज सीएमएस एपी सिंह को हटा दिया गया है. एपी सिंह ने एक मरीज के तीमारदार से फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और मरीज के तीमारदार ने वह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. मामले का संज्ञान लेते हुए अब सीएमओ ने एक्शन लिया.
गांव सावली निवासी अधिवक्ता अरविंद शर्मा 21 सितंबर को अपनी गर्भवती भाभी का चेकअप कराने के लिए सिकंदराबाद के संयुक्त चिकित्सालय में गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सक के देरी से आने की शिकायत अधिवक्ता ने सीएमओ से कर दी थी. जिसके बाद सीएचसी में तैनात महिला चिकित्सकों और सीएमएस ने फोन पर उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अधिवक्ता ने इस गाली-गलौच का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले के सामने आने के बाद सीएमओ ने जांच की बात कही थी, लेकिन गालीबाज सीएमएस को हटाया नहीं गया. इसके बाद जब मामले ने तूल पकड़ तो सीएमएस को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. फिलहाल इस मामले की जांच डिप्टी सीएमओ अवनींद्र कुमार को सौंपी गई है. सीएमएस से बार-बार मरीज के तीमारदार ने कहा था कि आप अपशब्दों का इस्तेमाल ना करें, लेकिन सीएमएस एपी सिंह पूरी तरह से आपा खो बैठे और रात को फोन मिला कर पीड़ित के तीमारदार को गालियां देते रहे. पीड़ित ने इस बारे में सीएमएस की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी.