बुलंदशहरः ऑनर किलिंग के डर से आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भाग लेने वाले अब्दुल हकीम और महविश आज फिर सुर्खियों में आ गए है. 2012 में महविश के पति की पांच लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. 7 साल के बाद कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से महविश ने खास बातचीत की.
क्या है अब्दुल हकीम हत्या कांड
2010 में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव भाटगढ़ी की रहने वाली युवती ने गांव अडोली के अब्दुल हकीम से प्रेम विवाह किया था. दोनों घर छोड़कर चले गए थे. महविश और अब्दुल हाकिम को परिजनों ने घर वापस बुला लिया. कुछ दिन बाद सुनियोजित तरीके से महविश के पति की नृशंस हत्या कर दी गयी.
हम आपको बता दें कि हत्या से पहले महविश और उसके पति फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी गए थे.
इसे भी पढे़ं- सीतापुर: खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, सिपाही रह गए हैरान
महविश ने बताया कि अब्दुल हकीम की हत्या प्रेम विवाह की वजह से की गई थी. जब हम घर से चले गए थे तो अपने पति के साथ कई अलग-अलग जगहों पर रहे. हमने प्रेम विवाह किया था जो कि लोगों से देखा नहीं गया. जिसके बाद हम आमिर खान के शो के माध्यम से परिजनों से परेशान न करने की अपील की थी.
परिजनों के बुलाने पर हम घर आ गए थे, लेकिन गांव में फिर से जाति की समस्या सामने आ गई और इसी वजह से अब्दुल हकीम की जान चली गयी. अदालत के फैसले का 7 साल से इंतजार था.
-महविश, मृतक की पत्नी