बुलंदशहर: आम आदमी पार्टी अब लगातार योगी सरकार पर सियासी तौर पर हमलावर है. इन दिनों प्रदेश सरकार पर जाति को लेकर लगातार हमले हो रहे हैं, जहां सपा व कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं अब आम आदमी पार्टी भी खुलकर मैदान में आ गई है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने योगी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आप नेता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में अब एक जाति की सरकार है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर चर्चा लगातार सपा-बसपा और कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी भी प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज पर प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है.
योगी सरकार पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा ने आरोप लगाया है कि ये एक जाति विशेष की सरकार बनकर रह गयी है. उन्होंने इस बारे में गोरखपुर जिले के एक विधायक की वायरल हो रही ऑडियो का हवाला देते हुए मीडिया से कहा कि अब तो सत्ता के नेता और विधायक भी ये बोलने में गुरेज नहीं कर रहे हैं कि प्रदेश में एक ही जाति की सरकार है.
आप नेता विकास शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में मोर्चा खोलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों जो हालात हैं, वो किसी से भी छुपे नहीं हैं.
सपा बसपा का उदाहरण देते हुए आप नेता ने वर्तमान यूपी की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सपा और बसपा पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगता था. बीजेपी खुद भी इन विपक्षी पार्टियों पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाती थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश की सरकार के उस दावे की हवा निकल गई है, जिसमें वह सबका साथ और सबका विकास की बात करते थे. आप नेता ने कहा कि प्रदेश भर में इस वक्त सिर्फ एक जाति विशेष की ही सरकार है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में अपराध काफी बढ़ गया है. एक जाति विशेष के लोग अक्षम होते हुए भी तैनाती पा रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं सक्षम व योग्य अफसरों को किनारे किया जा रहा है.