बुलंदशहर: जिला कारागार से बुधवार देर शाम 96 बंदी 8 सप्ताह की पैरोल पर रिहा किये गए हैं. कोरोना वायरस के चलते 7 वर्ष तक के दंडनीय आपराधिक वाद में विचाराधीन इन बंदियों को दो माह के लिए अन्तरिम जमानत पैरोल के तौर पर मिली है, जिनमें तीन महिला बंदी जबकि 93 पुरुष बंदी हैं. इसके पहले भी 135 बंदी रिहा किये जा चुके हैं.
पैरोल पर रिहा किये गए 96 और बंदी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देशभर में पीएम मोदी के आह्वान के बाद जनपद बुलंदशहर के सम्बन्धित न्यायालयों के द्वारा बुधवार को 96 विचाराधीन बन्दियों को 08 सप्ताह की अन्तरिम जमानत प्रदान की गयी. बुधवार को जिला कारागार बुलन्दशहर से अन्तरिम जमानत पर रिहा किये गये 96 बन्दियों मे से (93 पुरुष एवं 03 महिला) को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के द्वारा उनके निवास स्थान के थानों तक भिजवाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा की गई थी.
बुलंदशहर जेल प्रशासन के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जनपद न्यायाधीश नीलकंठ सहाय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कोर्ट बैठी थी, जिसमे 7 वर्ष से कम सजा पाने वाले कैदियों को पैरोल पर 8 सप्ताह के लिए रिहा किया गया. इससे पहले अन्तरिम जमानत पर 135 बंदी रिहा किये गए थे.