बुलंदशहरः जिले में तीन दिवसीय 46वें सीनियर सुपर लीग स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन से शुरू हो गया. जिले में सीनियर कबड्डी लीग में प्रदेश की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें हर टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से हर जोन से 4-4 खिलाड़ियों समेत कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है.
सुपर लीग का आयोजन बुलंदशहर के डीएवी स्कूल में किया गया. सुपर लीग के लिए प्रदेश को 4 जोन में बांटा गया है. 4 जोन में कबड्डी मैच कराने के बाद हर एक जोन से सलेक्टेड 4-4 टीम सुपर लीग खेलने बुलंदशहर पहुंचीं. फाइनल मैच में गोरखपुर रेलवे और बागपत की टीमों ने जमकर दमखम दिखाया. 40 मिनट के बाद बागपत टीम को गोरखपुर रेलवे टीम से 3 पॉइंट से हार का मुंह देखना पड़ा.
प्रदेश कबड्डी टीम के कोच अर्जुन चौधरी ने बताया कि इस कबड्डी लीग में खेल रहे खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया के बाद जयपुर में होने वाली नेशनल कबड्डी लीग मैच खेलने के लिए भेजा जाएगा.
प्रदेश को 4 जोन में बांटकर प्रतियोगिता कराई जा रही है. इस प्रतियोगिता में देश के नामी कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जो खिलाड़ी चयनित होंगे, उन्हें वाराणसी में एक विशेष शिविर में जाने का मौका भी मिलेगा. जिनका चयन फाइनल में होगा, उन्हें आगामी 3 से 7 मार्च तक चलने वाले नेशनल चैम्पियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा.
- राजेश कुमार सिंह, सचिव, उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोशिएशन