बुलंदशहर: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,369 हो गई है. वहीं जनपद में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 264 है.
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,369 हो गई है. चिंता की बात तो यह है कि इस वायरस ने जिले में 34 लोगों की जान ली है.
इसके साथ ही जिले में 1,071 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचने की लिए जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.