बुलंदशहरः बुलंदशहर के अगौता थाने में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात प्रकाश में आयी है. अगौता थाने से 29 साल पुराने हत्या मामले में दर्ज मुकदमे के कागजात चोरी हो गये हैं. जिससे यहां की पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं.
थाने से कागजात हुए चोरी
दरअसल, थाना अगौता के जमालपुर गांव में रहने वाले धर्मवीर सिंह की 1991 में हत्या कर दी गयी थी. इसी हत्याकांड मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. मुकदमे की पैरवी मृतक के दोस्त चौधरी गजेंद्र सिंह कर रहे थे. जिले के अगौता थाना पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोर्ट में कोई चार्जशीट पेश नहीं की , जिसकी वजह से अदालत में मुकदमा भी आगे नहीं चल पा रहा है. अगौता थाना पुलिस ने मुकदमे से संबंधित चार्ट शीट, केस डायरी व पत्रावली चोरी होने पर थाना अगौता में ही मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमे की जांच सीओ सिकंदराबाद को सौंप दी गई है. पुलिस की मानें तो मामले के दस्तावेज सीओ कार्यालय व एसीजेएम कोर्ट में भी खंगाले गये लेकिन नहीं मिले. थाने में चोरी होने के बाद अब पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. इस बारे में एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि मामला काफी गम्भीर है, पडताल जारी है इस सम्बंध में मुकदमा भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा दिया गया है।