बुलंदशहर: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीसोंधी की सोमवार रात को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया और पकड़ा गया. गिरफ्त में आये बदमाश पर लूट, गोकशी और डकैती जैसे मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा.
सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि जब चेकिंग के लिए बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो, बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और बाइक लेकर वहां से भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को घेर लिया. इस बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लग गयी और वह पकड़ा गया.
जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया पकड़े गए बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं वह पहले भी गौकशी, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराधों में जेल जा चुका है .पकड़ा गया अपराधी वाजिदपुर गांव का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया है. सीओ का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.