बुलंदशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण के 20 नए पॉजिटिव मामले शनिवार को सामने आए हैं. इस महामारी से 12 लोगों की जान भी अब तक जा चुकी है. इसी के साथ जिले में अब तक 330 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित 20 नए मरीज
शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि उन्हें जो रिपोर्ट मिली है, उसमें 20 नए मामले संक्रमण के आए हैं, जिनमें से 8 पीड़ित गुलावठी नगर में मिले हैं. जबकि बुलंदशहर में 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीज देवीपुरा, इस्लामाबाद, मोतीबाग और ताजपुर इलाके के हैं. वहीं स्याना में 2, डिबाई में 2 , खुर्जा में 2 और सिकंदराबाद में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 330
सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. हालांकि शनिवार को कोरोना के 5 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. जिले में अब तक 330 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. कुल मिलाकर जिले में कोरोना को मात देकर अब तक 122 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 12 लोगों की मौत भी अब तक इस महामारी की वजह से हो चुकी है.