बुलंदशहर: जिले में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 6 व्यक्ति स्थानीय हैं जबकि इनके अलावा एक स्थानीय व्यक्ति की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान 11 अप्रैल को मौत हो गई थी. वहीं मृतक के परिवार के दो सदस्यों का उपचार लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल दिल्ली में चल रहा है. शेष स्थानीय लोगों का मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सभी 6 जमातियों को खुर्जा के कोविड-19 श्रेणी -1 में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
5657 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है
जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4224 व्यक्तियों को कोरोना वायरस के दृष्टिगत क्वारंटाइन फैसिलिटी आश्रय स्थलों में रखा गया है, जबकि 5657 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसमें 383 व्यक्ति शहरी क्षेत्र एवं 5274 व्यक्तियों को ग्रामीण क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: लोगों को सुरक्षित रखने में जुटी खाकी, खुद को ऐसे कर रही तैयार
जिले के 8 इलाकों को किया गया सील
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जिले के ऐसे 8 इलाके जहां से कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं, उन इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है. गलियों को बैरिकेडिंग के माध्यम से सील कर दिया गया है तथा पुलिस के जवानों के द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है.
जिला प्रशासन के द्वारा इलाकों में ड्रोन कैमरे से शहर पर नजर रखी जा रही है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एंबुलेंस भी मौके पर उपलब्ध हैं. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, क्षेत्र को सैनिटाइज, साफ-सफाई एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक एवं घर में रहने के लिए कहा जा रहा है.
डोर टू डोर पहुंचाई जा रही है खाद्यान्न साम्रगी
जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु फल एवं सब्जी की डिलीवरी हेतु 272 मोबाइल वैन, ई रिक्शा, ट्रैक्टर मोटर चालित एवं 224 ठेला गाड़ी जनपद में संचालित हैं. तो वहीं 118 व्यक्तियों द्वारा डोर टू डोर 38500 लीटर दूध विक्रय किया जा रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले 185 किराना स्टोरों द्वारा 344 व्यक्तियों के माध्यम से खाद्यान्न को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि जिला बुलंदशहर में स्थापित इमरजेंसी कोविड-19 कंट्रोल रूम में अब तक 234 शिकायत पत्र आए, जिसमें से एक सौ सोलह का निस्तारण भी किया जा चुका है.