बुलंदशहर: देशभर में कोरोना संक्रमण के दौरान होमगार्ड व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार डयूटी कर रहे हैं. बुलंदशहर जिले में 1072 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगातार हॉटस्पॉट इलाकों, कंटेनमेंट जोन, कोविड 19 से जुड़ी तमाम गतिविधियों में लगाई गई है. ये लोग इस संकटकाल में पुलिस और प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
जिला होमगार्ड्स कमांडेंट अमरेश कुमार का कहना है कि होमगार्ड्स ऐसे समय में बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
कोरोना काल में होमगार्ड का बेहतर प्रदर्शन
बुलंदशहर की अगर बात की जाए तो जिले में वर्तमान समय में 1491 होमगार्ड नियोजित हैं, जिनमें से 1072 होमगार्ड लॉकडाउन के पहले दिन से शांति व्यवस्था और कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं जिले के संवेदनशील इलाकों की बात हो या कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट क्षेत्र का सभी स्थानों पर होमगार्ड लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.
सामान्य मानदेय पर होमगार्ड कर रहे काम
जिला कामांडेंट होमगार्ड ने बताया कि वर्तमान में जो हालात हैं. इन हालात में विभाग के कर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कहीं से भी कोई शिकायत किसी होमगार्ड की इस दौरान नहीं आई है. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गन्तव्य तक भेजने के लिए प्रत्येक बस में होमगार्ड की तैनाती की गई थी. वहीं सामान्य दिनों में जो मानदेय होमगार्ड्स को दिया जाता है वही मेहनताना वर्तमान में भी दिया जा रहा है.