ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पहली बार सीटीईटी के लिए 10 कॉलेज बने केंद्र - बुलंदशहर सीटीईटी की परीक्षा

बुलंदशहर में सीटीईटी के लिए शहर के दस कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सीटीईटी के लिए केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंचना होगा. कोविड-19 की गाइड लाइन के बीच सीटीईटी कराई जाएगी.

सीटीईटी परीक्षा की तैयारी
सीटीईटी परीक्षा की तैयारी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:26 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पहली बार सीटीईटी के लिए शहर के दस कालेजों को केंद्र बनाया गया है. 31 जनवरी को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पालियों में 8923 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

सुरक्षा होगी पुख्ता

कोरोना महामारी के चलते जुलाई 2020 में होने वाली सीटीईटी को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद अब 31 जुलाई को सीटीईटी कराई जा रही है. जिले में होने वाली परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 4618 और उच्च प्राथमिक स्तर में 4305 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के नोडल अधिकारी और डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ. एचएस वशिष्ठ ने बताया कि सभी केंद्र नगर क्षेत्र में बनाए गए हैं. इनमें रैनेसा पब्लिक स्कूल, आइपी पीजी कॉलेज द्वितीय परिसर, सेंट आरजे स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आलसेंट पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, आजाद पब्लिक स्कूल, डीपीएस यमुनापुरम, खालसा मांट सीनियर सेकेंड्री स्कूल और केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. केंद्रों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम रहेंगे. परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंचना होगा. कोविड-19 की गाइड लाइन के बीच सीटीईटी कराई जाएगी.

सीबीएसई को भेजी गई रिपोर्ट

नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा को लेकर चार उड़न दस्ते बनाए गए हैं. ये केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे. केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाएं भी इनके द्वारा देखी जाएंगी. उन्होंने बताया कि उड़न दस्तों की रिपोर्ट सीबीएसई को भेज दी है. इसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है.

बुलंदशहर: जिले में पहली बार सीटीईटी के लिए शहर के दस कालेजों को केंद्र बनाया गया है. 31 जनवरी को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पालियों में 8923 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

सुरक्षा होगी पुख्ता

कोरोना महामारी के चलते जुलाई 2020 में होने वाली सीटीईटी को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद अब 31 जुलाई को सीटीईटी कराई जा रही है. जिले में होने वाली परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 4618 और उच्च प्राथमिक स्तर में 4305 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के नोडल अधिकारी और डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ. एचएस वशिष्ठ ने बताया कि सभी केंद्र नगर क्षेत्र में बनाए गए हैं. इनमें रैनेसा पब्लिक स्कूल, आइपी पीजी कॉलेज द्वितीय परिसर, सेंट आरजे स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आलसेंट पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, आजाद पब्लिक स्कूल, डीपीएस यमुनापुरम, खालसा मांट सीनियर सेकेंड्री स्कूल और केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. केंद्रों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम रहेंगे. परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंचना होगा. कोविड-19 की गाइड लाइन के बीच सीटीईटी कराई जाएगी.

सीबीएसई को भेजी गई रिपोर्ट

नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा को लेकर चार उड़न दस्ते बनाए गए हैं. ये केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे. केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाएं भी इनके द्वारा देखी जाएंगी. उन्होंने बताया कि उड़न दस्तों की रिपोर्ट सीबीएसई को भेज दी है. इसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.