बुलंदशहर: सरकार भले ही लाख दावे करें सिस्टम को सुधारने के लिए लेकिन चाहे बेसिक शिक्षा विभाग हो और चाहे माध्यमिक शिक्षा विभाग. दोनों में ही ऐसे लोगों ने गुरु के मान को धूमिल किया है. छात्रों को अजीबोगरीब हरकतें सिखाने में मशगूल टीचर्स के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं.
मैडम सिखा रही है आंख मारना
बुलंदशहर में दो वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो जिले के शिकारपुर क्षेत्र के नसीरपुर के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां एक अध्यापिका एक मासूम बच्ची को गलत हरकत सिखा रही हैं. इस कृत्य को अध्यापिका सिखा रही है उससे जो संदेश जाता है वह कहीं से भी अच्छा नहीं है. फिलहाल अब इस पर बालिका के परिजन भी तम तमाये हुए हैं, जिसमें वह लोग इस वीडियो वायरल पर कार्यवाही की मांग अधिकारियों से कर रहे हैं,
छात्र एक दूसरे के गाल पर कर रहे तमांचों की बौछार
दूसरा हो रहा वीडियो वायरल सिकंदराबाद तहसील के एक इंटर कॉलेज का है. यहां पर शिक्षक छात्रों को शिक्षा दे रहा है वह क्या शिक्षा दे रहा है उस वीडियो में देखा जा सकता है. दरअसल स्कूल की ड्रेस पहने एक छात्र दूसरे छात्र के गाल पर तमाचों की बौछार कर रहा है. दूसरे छात्र से भी इसी प्रकार से कराया जाता है. बताया जा रहा है कि शिक्षक हर दिन इसी तरह से एक दूसरे को मारपीट कराया करते है. छात्रों ने परेशान होकर वीडियो बना ली और वायरल कर दी.
जिला विद्यालय निरीक्षक कहना है कि स्कूल या क्लास में मोबाइल लाना नियम विरुद्ध है. प्रकरण की जांच कराएंगे.