बुलंदशहर: जिले के पहासू क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह गन्ना लेकर साबितगढ़ स्थित त्रिवेणी शुगर मिल पर गए दो किसानों की मौत हो गयी. बता दें कि दोनों किसानों को सोते समय ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. दोनों किसानों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दो गन्ना किसानों की मौत
जनपद में सुबह पहासू क्षेत्र के अजनारा गांव के दो किसान बीती रात जनपद की साबितगढ़ शुगर मिल पर गन्ना लेकर गए थे. शुगर मिल पर गन्ना तौल कराने के लिए ट्रैक्टर की लंबी लाइन लगी हुई थी, उसी लाइन में इन किसानों का भी ट्रैक्टर भी लगा था. दोनों किसानों के नंबर आने में देरी होने के कारण किसान अपने ट्रैक्टर के साइड में ही सो गए. जब आगे के ट्रैक्टर गन्ना तौल के लिए आगे चले गए तो पीछे वाले ट्रैक्टर ने आगे निकलते हुए इनके ऊपर अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
दोनों किसानों के शवों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.