बुलंदशहर: जिले में वन विभाग की टीम ने हथिनी को लेकर जा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास हथिनी के संबंध में आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं थे. जिस वजह से इन्हें पकड़ लिया गया है. वहीं, इनके खिलाफ गुलावठी थाने में FIR दर्ज करा दी गई है
इन तीनों पर हुई कार्रवाई को लेकर डीएफओ ने बताया कि अगर एक जिले से दूसरे जिले में हथिनी को ले जाना था, तो उचित कागजात इनके पास होने आवश्यक हैं, जो इनके पास नहीं थे.
यह भी पढ़ें: राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक जिले से अगर दूसरे जिले के लिए जानवरों को लेकर जाना होता है. तो पहले सम्बन्धित जिलों के वन विभाग के जिम्मेदारों को सूचना देना आवश्यक होता है, लेकिन इन लोगों की ओर से किसी तरह की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी. फिलहाल तमाम बिन्दुओं ओर पड़ताल की जा रही है.