बुलंदशहर: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ऊपरकोट इलाके में CAA को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आगजनी और पथराव भी किया. शुक्रवार से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है. पुलिस ने इलाके में हिंसा करने के आरोप में 1 हजार 50 अज्ञात और 23 नामजद लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना को दो दिन बीत जाने के बाद अब इलाके में हालात सामान्य होने लगे हैं. पुलिस के आलाधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात भी की.
- ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
- प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच पथराव हुआ, कई गाड़ियों को आग भी लगाई गई.
- शुक्रवार से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.
- घटना के दो दिन बीत जाने के बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.
- डीएम, एसएसपी सहित आलाधिकारी इलाके का दौरा कर रहे हैं.
- नगर पालिका कर्मचारी इलाके में पड़े पत्थरों को साफ कर रहे हैं.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं.
शुक्रवार की घटना गलतफहमी की वजह से हुई. फिलहाल स्थिति में सुधार है. मस्जिद और मदरसों से आपसी सौहर्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. CAA को लेकर जिस तरह का विरोध हुआ वह पूरी तरह से गलत है.
- इरफान अहमद सिद्दीकी, काजी, काली मस्जिद
जिन लोगों ने हिंसा भड़काई थी वो आकर चले गए. कल से इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया. मैंने भी जुमे के दौरान मस्जिद से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन कुछ अराजक तत्वो ने हिंसा भड़काने का काम किया. अब हमारी जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी है.
- मस्जिद के इमाम
यह भी पढ़ें- पूरे प्रदेश में 879 गिरफ्तार, 5000 लोगों पर हुई कार्रवाई: DGP