ETV Bharat / state

बुलंदशहर: तीन दिन से लापता स्कूल कर्मचारी का टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले तीन दिनों से लापता एक स्कूल कर्मचारी का शव खेतों में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर मौजूद भीड़.

बुलन्दशहर: तीन दिन से लापता एक कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव के टुकडे़ कर एक बोरे में भरकर गांव के बाहर ही एक गड्ढे में दबा दिए थे. पुलिस ने शव के टुकडे़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

टुकड़ों में मिला लापता कर्मचारी का शव-

  • जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अहमदानगर की घटना.
  • अहमदानगर के रहने वाले तेजपाल उर्फ तेजा पिछले तीन दिन से घर नहीं लौटे थे.
  • तेजपाल बुलन्दशहर के उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे.
  • वह शनिवार को रोजाना की तरह डयूटी पर गया था मगर फिर घर नहीं लौटा.
  • सोमवार सुबह तेजा का एक हाथ गांव में सड़क किनारे खेत के पास मिला.
  • इसके बाद ग्रामीणों ने तेजा के पूरे शव की तलाश करना शुरू कर दी.
  • एक गड्ढे में दबे बोरे में तेजा का सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के 10 टुकडे़ मिलने से सनसनी फैल गयी.
  • पुलिस की मानें तो तेजपाल 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.
  • फिलहाल पुलिस शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- बिजनौरः बैंक कर्मी ने रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

बुलन्दशहर: तीन दिन से लापता एक कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने शव के टुकडे़ कर एक बोरे में भरकर गांव के बाहर ही एक गड्ढे में दबा दिए थे. पुलिस ने शव के टुकडे़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

टुकड़ों में मिला लापता कर्मचारी का शव-

  • जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अहमदानगर की घटना.
  • अहमदानगर के रहने वाले तेजपाल उर्फ तेजा पिछले तीन दिन से घर नहीं लौटे थे.
  • तेजपाल बुलन्दशहर के उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे.
  • वह शनिवार को रोजाना की तरह डयूटी पर गया था मगर फिर घर नहीं लौटा.
  • सोमवार सुबह तेजा का एक हाथ गांव में सड़क किनारे खेत के पास मिला.
  • इसके बाद ग्रामीणों ने तेजा के पूरे शव की तलाश करना शुरू कर दी.
  • एक गड्ढे में दबे बोरे में तेजा का सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के 10 टुकडे़ मिलने से सनसनी फैल गयी.
  • पुलिस की मानें तो तेजपाल 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.
  • फिलहाल पुलिस शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- बिजनौरः बैंक कर्मी ने रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

Intro:यूपी के बुलन्दशहर में 3 दिन से लापता एक कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के टुकडे टुकडे कर हत्या कर दी गयी और हत्यारों ने शव के अलग अलग टुकडे कर एक बोरे में भर कर गांव के बाहर ही एक गडढें में दबा दिये, पुलिस ने शव के टुकडे बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये हैं,फिलहाल पुलिस शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ कर रही है ,पुलिस का इस मामले को मृतक आश्रित में सरकारी नौकरी पाने के लिए हत्या किये जाने की संभावना व्यक्त करते हुए तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।Body:बुलन्दशहर जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अहमदानगर के रहने वाले तेजपाल उर्फ तेजा पिछले तीन रोज से घर नहीं लौटे थे ,आज उनका शव एक गड्ढे में मिट्टी के नीचे नाले में बोर में भरकर दबाता हुआ था,प्रथमदरसत्या देख कर ही प्रतीत होता था कि निमर्मता पूर्व हत्या कर की गई है, शव के छोटे छोटे टूकड़े किये गए थे,
दरअसल तेजपाल उर्फ तेजा बबुलन्दशहर के उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सेवारत था, शनिवार को रोजाना की तरह डयूटी पर गया था मगर फिर घर नही लौटा, आज सुबह तेजा का एक हाथ गांव में सडक किनारे एक खेत के पास मिला, तो ग्रामीणों ने तेजा की पूरे शव की तलाश शुरू कर दी, कुछ ही देर बाद एक गडढें में दबें बोरे में तेजा का सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के 10 टुकडे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
मृतक के बेटे कपिल की माने तो तेजपाल के तीन पुत्र है जिनमें से 2 हाईस्कूल पास हैं,दोनो बेरोजगार हैं,छोटे मोटे काम सभी करते हैं, पुलिस की मानें तो तेजपाल 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। मृतक के बेटे कपिल का कहना है कि उसके पिता के हत्यारो का पुलिस पता लगाए,फिलहाल तेजा के शव के सभी टुकडेे बरामद कर पोस्ट मार्टम को भेज दिये है, घटना स्थल से फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी कुछ साक्ष्य संकलित किये है, मगर पुलिस की माने तो प्रारम्भिक जांच में नौकरी पाने के लिए पिता की हत्या किये जाने की बात प्रकाश में आयी है ,इसीलिए पुलिस ने मृतक की पत्नी
व पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
बाइट..कपिल,म्रतक का बेटा,
बाईट ...सन्तोष कुमार एस एस पी बुलन्दशहरConclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.