बुलंदशहरः जिले के सर्राफा व्यवसायियों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चांदी की ईंटों को भेजने का दावा किया है. राम मंदिर निर्माण की आधार शिला में इन चांदी की ईंटों को उयोग में लाया जाएगा. जनपद के सर्राफा एसोसिएशन की तरफ से चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जा रही हैं. बुलंदशहर से सर्राफ एसोसिएशन की ओर से पांच किलो वजन की पांच चांदी की ईंटों को भगवान श्री राम मंदिर ट्रस्ट के लिए अयोध्या भेजा गया है.
चांदी की ईंटें ट्रस्ट को देने के लिए हुई थी बैठक
बुलंदशहर सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि चांदी की ईंटों को एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने आपसी मेलजोल से अयोध्या भेजा है. एसोसिएशन की मानें तो कुल मिलाकर यूपी भर से सर्राफा एसोसिएशन ने 33 किलो चांदी की ईंटें राम लला मंदिर ट्रस्ट को दी हैं.
31 ईंटों का किया जाना था दान
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में एसोसिएशन से जुड़े ज्वेलर्स की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसके बाद बुलंदशहर से पांच किलो 535 ग्राम की चांदी की 31 ईंटों को राम लाल मंदिर ट्रस्ट को दान देने का निर्णय लिया गया था.
पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन
बता दें कि पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखेंगे, जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित और खुश हैं. इस बारे में शहर के सर्राफा अनुज अग्रवाल जो कि जिला महामंत्री सर्राफा एसोसिएशन के जिला महामंत्री हैं, उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर अपना कंट्रीब्यूशन दिया है, जिसके बाद ये चांदी की ईंटें तैयार की गई थीं.