ETV Bharat / state

बुलंदशहरः पति की हत्या के आरोपियों को मिली सजा पर संतुष्ट नजर आईं महविश - बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सात साल पहले हुए अब्दुल हकीम हत्या कांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने दोषियों को उम्रकैद की सजा देने के साथ ही जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद अब्दुल की पत्नी महविश कोर्ट के फैसले से खुश नजर आईं.

महविश, मृतक की पत्नी
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 5:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः ऑनर किलिंग के डर से आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भाग लेने वाले अब्दुल हकीम और महविश आज फिर सुर्खियों में आ गए है. 2012 में महविश के पति की पांच लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. 7 साल के बाद कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से महविश ने खास बातचीत की.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत करतीं महविश.

क्या है अब्दुल हकीम हत्या कांड
2010 में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव भाटगढ़ी की रहने वाली युवती ने गांव अडोली के अब्दुल हकीम से प्रेम विवाह किया था. दोनों घर छोड़कर चले गए थे. महविश और अब्दुल हाकिम को परिजनों ने घर वापस बुला लिया. कुछ दिन बाद सुनियोजित तरीके से महविश के पति की नृशंस हत्या कर दी गयी.

हम आपको बता दें कि हत्या से पहले महविश और उसके पति फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी गए थे.

इसे भी पढे़ं- सीतापुर: खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, सिपाही रह गए हैरान

महविश ने बताया कि अब्दुल हकीम की हत्या प्रेम विवाह की वजह से की गई थी. जब हम घर से चले गए थे तो अपने पति के साथ कई अलग-अलग जगहों पर रहे. हमने प्रेम विवाह किया था जो कि लोगों से देखा नहीं गया. जिसके बाद हम आमिर खान के शो के माध्यम से परिजनों से परेशान न करने की अपील की थी.

परिजनों के बुलाने पर हम घर आ गए थे, लेकिन गांव में फिर से जाति की समस्या सामने आ गई और इसी वजह से अब्दुल हकीम की जान चली गयी. अदालत के फैसले का 7 साल से इंतजार था.

-महविश, मृतक की पत्नी

बुलंदशहरः ऑनर किलिंग के डर से आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भाग लेने वाले अब्दुल हकीम और महविश आज फिर सुर्खियों में आ गए है. 2012 में महविश के पति की पांच लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. 7 साल के बाद कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से महविश ने खास बातचीत की.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत करतीं महविश.

क्या है अब्दुल हकीम हत्या कांड
2010 में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव भाटगढ़ी की रहने वाली युवती ने गांव अडोली के अब्दुल हकीम से प्रेम विवाह किया था. दोनों घर छोड़कर चले गए थे. महविश और अब्दुल हाकिम को परिजनों ने घर वापस बुला लिया. कुछ दिन बाद सुनियोजित तरीके से महविश के पति की नृशंस हत्या कर दी गयी.

हम आपको बता दें कि हत्या से पहले महविश और उसके पति फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी गए थे.

इसे भी पढे़ं- सीतापुर: खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, सिपाही रह गए हैरान

महविश ने बताया कि अब्दुल हकीम की हत्या प्रेम विवाह की वजह से की गई थी. जब हम घर से चले गए थे तो अपने पति के साथ कई अलग-अलग जगहों पर रहे. हमने प्रेम विवाह किया था जो कि लोगों से देखा नहीं गया. जिसके बाद हम आमिर खान के शो के माध्यम से परिजनों से परेशान न करने की अपील की थी.

परिजनों के बुलाने पर हम घर आ गए थे, लेकिन गांव में फिर से जाति की समस्या सामने आ गई और इसी वजह से अब्दुल हकीम की जान चली गयी. अदालत के फैसले का 7 साल से इंतजार था.

-महविश, मृतक की पत्नी

Intro:ऑनर किलिंग और खाप पंचायत के डर से आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अब्दुल हकीम और महेश आज फिर सुर्खियों में आ गए 2012 में उसके पति की बुलंदशहर के भाटगढ़ी गांव में ही 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था, 7 साल बाद कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा का ऐलान किया साथ ही अभियुक्तों पर जुर्माना भी लगाया है,फैंसला आने के बाद इटीवी भारत से महविश ने बातचीत की, पेश हैं उस बातचीत के कुछ खास एक्सक्लुसिव अंश।


Body:2010 में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव भाटगढ़ी की रहने वाली युवती ने अपने नजदीकी गांव अडोली के अब्दुल हकीम से प्रेम विवाह किया था ,दोनों घर छोड़कर तब चले गए थे, और जातीय बंदिशों को ना मानते हुए यह लोग साथ साथ रह रहे थे ,लेकिन एक दिन ऐसा आया कि महविश और अब्दुल हाकिम को परिवार के लोगों ने पारिवारिक लोगों ने सारी बातें भुलाने का वायदा करते हुए घर वापिस बुला लिया, और दोनों गांव में लौट आये, और कुछ दिन बाद सुनियोजित तरीके से महविश के पति जो कि हालांकि मुस्लिम बिरादरी से ही थे की नृशंस हत्या कर दी गयी, हम आपको बतादें की हत्या से पहले महविश और उसके पति को कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया गया था,और वहां अपना पक्ष रखा था,अपना दुखड़ा भी दोनों ने रोया था, ससुराल में घर में रह रहे इस प्रेमी जोड़े को 22 नवंबर 2012 को अलग कर दिया गया क्योंकि 5 लोगों ने मिलकर अब्दुल हकीम की हत्या कर दी थी,महविश ने बताया कि अब्दुल हकीम की हत्या प्रेम विवाह की वजह से की गई थी, इस बारे में ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि जब वह अपने घर से चली गई थी तो अपने पति के साथ कई जगह अलग अलग जगहों पर रहे थे ,महविश का कहना है कि दिल्ली मेरठ समेत कई जगहों पर दोनों ने इस दौरान वक्त गुजारा था ,महविश ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्रेम विवाह किया था लोगों को यह नागवार गुजरा वह दोनों घर से चले गए, लेकिन प्यार के दुश्मनों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा जिसके बाद आमिर खान के शो तक भी यह लोग पहुंच गए और वहां से भी इन्होंने परेशान ना करने के लिए अपील की थी,जिसके बाद वह मुगालते में रहे और दोनों परिजनों के बुलाने पर घर आ गए, लेकिन गांव में फिर एक बार फिर अगड़ी जाती और पिछड़ी जाति , इज्जत और सामाजिक रसूख सामने आ गए और इसी वजह से महविश के पति की जान चली गयी।फिलहाल महविश का कहना है कि अदालत के फैंसले से वो सन्तुष्ठ हैं,और उन्हें इस दिन का 7 साल से इंतजार था।फिलहाल महविश अपने दो बच्चों की परवरिश किसी तरह कर रही हैं। one to one with mahvish,


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया, बुलन्दशहर, 9213400888
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.