बुलंदशहर: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. घटना गंगाघाट इलाके की है. सभी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट आए हुए थे. वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.
- गंगाघाट के समीप सड़क किनारे सो रही महिला और बच्चों को तेज रफ़्तार बस ने कुचला.
- 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में 4 महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल.
- गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट आए हुए थे श्रद्धालु.
- बच्चों के साथ सड़क किनारे सो रहीं थीं महिलाएं.
- सीओ डिबाई समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर तैनात.
- वैष्णो देवी, नगरकोट के दर्शन करने के बाद नरौरा में देर रात को आकर रुके थे.
- 3 अक्टूबर को यह सभी श्रद्धालु अपने गांव से वैष्णो देवी, नगरकोट के दर्शन करने के लिए निकले हुए थे.
मृतकों के नाम---
- श्रीमती फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस
- श्रीमती माला देवी पत्नी उदयवीर उम्र 32 वर्ष.
- शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
- योगिता पुत्री सरनाम सिंह उम्र 5 वर्ष.
- कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर उम्र 3 वर्ष निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस.
- रेनू पत्नी जितेंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़
- संजना पुत्री जितेंद्र उम्र 4 वर्ष