ETV Bharat / state

बुलंदशहर हिंसा का एक साल: मृतक सुमित के पिता के साथ खास बातचीत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा को बीते आज एक साल हो गया है. 3 दिसंबर 2018 को आज ही के दिन चिंगरावठी पुलिस चौकी में आग लगा दी गई थी. इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नवयुवक की जान चली गई थी. मृतक युवक का नाम सुमित था. हिंसा के एक साल पूरा होने पर ईटीवी भारत ने मृतक सुमित के पिता से खास बातचीत की. देखें यह खास रिपोेर्ट.....

Etv Bharat
बुलंदशहर हिंसा का एक साल
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पिछले साल 3 दिसंबर 2018 को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस चौकी को आग के हवाले करने का सारा मामला शुरू हुआ था, महाव गांव के जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद. इस पूरे बवाल में एक इंस्पेक्टर और नवयुवक की जान चली गई थी. इस घटना के बाद से मृतक युवक सुमित के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

बुलंदशहर हिंसा का एक साल.

बुलंदशहर जिले में पिछले वर्ष आज ही के दिन 3 दिसम्बर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने विरोध दर्ज कराते हंगामा किया था. विरोध प्रदर्शन चिंगरावठी पुलिस चौकी पर जारी था लेकिन अचानक चौकी का माहौल बिगड़ गया. पुलिस चौकी पर एकाएक पत्थरबाजी शुरू हो गई और उसे आग के हवाले कर दिया गया.

स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की भी हुई थी हत्या
पुलिस चौकी पर खड़े कई दर्जन चार पहिया और दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त था. दंगे के दौरान अचानक गोली चली और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फायरिंग के दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह को भी मार दिया गया. दंगे के अगले दिन कमिश्नरी से लेकर जिले के तमाम अफसर भागदौड़ करते देखे गए. पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक सुमित का शव उसके गांव में लाया गया. मृतक के पिता तब से आज तक इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते आ रहे हैं.

मृतक नवयुवक के पिता को गृहमंत्री अमित शाह से उम्मीद
दंगे के बाद उस वक्त अनेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उनके आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया था. मृतक युवक सुमित के परिजनों ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी लेकिन अभी तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई. मृतक युवक के पिता अमरजीत सिंह का आरोप है कि जहां पूर्व में सांसद समेत विधायक उनसे संपर्क में थे. धीरे धीरे सभी किनारा कर गए. अब सुमित के पिता ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है कि 23 दिसम्बर तक अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वह अनशन करेंगे. फिलहाल तमाम आयोग के अलावा गृहमंत्री से भी अमरजीत सिंह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. सुमित के पिता का कहना है कि उन्हें अमित शाह से उम्मीद है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी.

बुलंदशहर: जिले में पिछले साल 3 दिसंबर 2018 को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस चौकी को आग के हवाले करने का सारा मामला शुरू हुआ था, महाव गांव के जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद. इस पूरे बवाल में एक इंस्पेक्टर और नवयुवक की जान चली गई थी. इस घटना के बाद से मृतक युवक सुमित के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

बुलंदशहर हिंसा का एक साल.

बुलंदशहर जिले में पिछले वर्ष आज ही के दिन 3 दिसम्बर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने विरोध दर्ज कराते हंगामा किया था. विरोध प्रदर्शन चिंगरावठी पुलिस चौकी पर जारी था लेकिन अचानक चौकी का माहौल बिगड़ गया. पुलिस चौकी पर एकाएक पत्थरबाजी शुरू हो गई और उसे आग के हवाले कर दिया गया.

स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की भी हुई थी हत्या
पुलिस चौकी पर खड़े कई दर्जन चार पहिया और दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त था. दंगे के दौरान अचानक गोली चली और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फायरिंग के दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह को भी मार दिया गया. दंगे के अगले दिन कमिश्नरी से लेकर जिले के तमाम अफसर भागदौड़ करते देखे गए. पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक सुमित का शव उसके गांव में लाया गया. मृतक के पिता तब से आज तक इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते आ रहे हैं.

मृतक नवयुवक के पिता को गृहमंत्री अमित शाह से उम्मीद
दंगे के बाद उस वक्त अनेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उनके आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया था. मृतक युवक सुमित के परिजनों ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी लेकिन अभी तक उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई. मृतक युवक के पिता अमरजीत सिंह का आरोप है कि जहां पूर्व में सांसद समेत विधायक उनसे संपर्क में थे. धीरे धीरे सभी किनारा कर गए. अब सुमित के पिता ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है कि 23 दिसम्बर तक अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वह अनशन करेंगे. फिलहाल तमाम आयोग के अलावा गृहमंत्री से भी अमरजीत सिंह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. सुमित के पिता का कहना है कि उन्हें अमित शाह से उम्मीद है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी.

Intro:3 दिसंबर 2018, बुलंदशहर के इतिहास में वह तारीख जो लंबे समय तक याद की जाएगी उसकी गूंज देशभर में तब गूंजी थी, एक इंस्पेक्टर और एक नवयुवक की जान गई थी , स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था और यह सारा घटनाक्रम हुआ था महाव गांव के जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद ,मृतक युवक सुमित के परिजन तभी से लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं,इस हिंसा में जान गंवाने वाले नवयुवक सुमित के पिता से इटीवी भारत के द्वारा की गए एक साक्षात्कार के प्रमुख अंश। बुलन्दशहर हिंसा पर विशेष कवरेज। exclusive


Body:बुलंदशहर जिले में पिछले वर्ष आज ही के दिन 3 दिसम्बर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गौवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने विरोध दर्ज कराते ह्यूए हंगामा किया था,चिंगरावठी पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन जांरी था एकाएक वहां कब माहौल बिगड़ गया ये किसी को समझ ही नहीं आ पाया,क्योंकि एकाएक वहां अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी,पुलिसचोकी को आग के हवाले कर दिया गया,चौकी पर खड़े कई दर्जन चारपहिया और दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया,चारों तरफ अफरातफरी का माहौल व्याप्त था,वहां क्या हो रहा था उसे कोई समझ नहीं पा रहा था,तभी अचानक गोली चली और एकाएक एक युवक की मजके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,युवक एनडीए की तैयारी करने वाला एक होनहार स्टूडेंट था,जिसकी पढ़ाई का जिम्मा उसकी बहनें खुद नोएडा में नौकरी करके किसी तरह उठा रही थीं,उसके कुछ देर बाद फिर वहां अफरातफरी में अचानक एक और आवाज आनी शुरू हुई, पता चला स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह को भी मार दिया गया,हंगामा आगजनी बबाल,कोहराम वहां तब मचा था,स्थिति पूरी तरह से बेकाबू थी,अगले दिन कमिश्नरी से लेकर जिले के तमाम अफसर इस तरफ भागदौड़ करते देखे गए,पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव में लाया गया,मृतक के पिता ने तब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की ,जो कि तभी से लगातार करते चले आ रहे हैं,लेकिन अभी तक कुव्ह भी बदलाव नहीं आया,फिलहाल उस वक्त अनेकों वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ह्यूए उनके आधार पर पुलिस ने की3 लोगों को हिरासत में लिया,मृतक युवक सुमित के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग करते है ह्यूए सीएम योगी से भी मुलाकात की थी,लेकिन अभी तक भी उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई,युवक के पिता अमरजीत सिंह का आरोप है जहां पूर्व में सांसद समेत विधायक उनसे संपर्क में थे धीरे धीरे सभी किनारा कर गए,और अब सुमित के पिता ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है कि ,23 दिसम्बर तक अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वे अनशन करेंगे,फिलहाल यहां हम आपको बता दें कि परिवार सुमित के लिए शाइद के दर्जे की मांग भी पूर्व में कर चुका है,जबकि एक वायरल वीडियो में सुमित के हाथ में एक पत्थर लिए तश्वीर आने के बाद से सुमित के परिजनों की सभी दलीलें सिर्फ दलीलें ही बनी हुई हैं,उनपर कोई अमल नहीं हो पाया,फिलहाल तमाम आयोग के अलावा गृहमंत्री से भी अमरजीत सिंह सीबीआई जाँच की मांग कर चुके हैं।सुमित के पिता का कहना है कि उन्हें अमित शाह से उम्मीद है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी। one to one with.... अमरजीत सिंह,हिंसा में जान गंवाने नवयुवक के पिता।


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया, बुलन्दशहर, 9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.