बिजनौर: 23 जुलाई को राजू नाम का लड़का अपने साथियों के साथ ताहरपुर गांव गया हुआ था. गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें राजू की मौत हो गई थी. राजू का शव सुबह पास के ही एक खेत पर पड़ा हुआ मिला था. मृतक की बहन ने थाने में तहरीर देकर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई थी. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये था मामला
जनपद के चांदपुर थाने के गांव ताहरपुर में लड़की से छेड़छाड़ के मामले को लेकर गांव के पांच लोगों द्वारा राजू नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद युवक का शव दूसरे दिन गांव के पास ही खेत में पड़ा मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक राजू अपने दोस्त पुष्पांक के साथ गांव आया था. मृतक आरोपी युवक अरुण की बहन मीनाक्षी के साथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर काफी समय से छेड़खानी कर रहा था, लेकिन कई बार अरुण द्वारा समझाए जाने के बावजूद मृतक अपने दोस्तों के साथ गांव में आकर मीनाक्षी से छेड़छाड़ करता था.
इसी बात से नाराज अरुण ने अपने दोस्तों देवेंद्र, गंभीर, शीशपाल और अशोक के साथ मिलकर छेड़खानी करने आए राजू और उसके दोस्त पर फायर किया था. इस फायरिंग के दौरान राजू की गोली लगने से मौत हो गई थी.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने इस घटनाक्रम में गांव के पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 7 जिंदा कारतूस व चार डंडे बरामद किए हैं.