बिजनौर: शेरकोट थाना क्षेत्र में एक महिला ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि लेखपाल ने उससे जमीन का पट्टा कराने के नाम पर 80 हजार ठगे हैं. मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
लेखपाल पर 80 हजार रुपये ठगी का आरोप
मामला जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र का है. धामपुर तहसील के लेखपाल सतेन्द्र सिंह ने जमीन का पट्टा कराने के लिए महिला से 80 हजार रुपये लिए थे. जब महिला ने लेखपाल से जमीन के पट्टे के कागजात की मांगे तो लेखपाल कागज देने से मुकर गया. इस पर महिला ने उससे रुपये वापस देने की मांग की.
रुपये वापस मांगे तो अभद्रता की
पीड़िता का कहना है कि रुपये वापस मांगने पर लेखपाल भड़क गया और उसके साथ अभद्रता भी की. इस दौरान तहसील परिसर में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. महिला ने मामले की शिकायत धामपुर तहसीलदार चन्द्रकांता सिंह से की है.
मामले में नहीं हो रही कार्रवाई
पीड़िता का आरोप है कि तहसीलदार चन्द्रकांता सिंह ने मामले को अनसुना कर दिया. आहत होकर पीड़ित महिला ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: बिजनौर: जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात