बिजनौरः पुलिस ने बीते दिनों हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को उसकी पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. इस पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था.
15 मार्च को चांदपुर के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी. राहगीरों ने शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था. जांच में पता चला कि युवक की पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध था. युवक को अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. इसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लोहे की रॉड से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
युवक की पत्नी काफी समय से सूरज नाम के युवक से प्रेम करती थी. इसको लेकर युवक कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी कर चुका था. साथ ही युवक ने दोनों को मारने की धमकी भी दी थी. इसको लेकर पत्नी ने सूरज से साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी.
-संजय सिंह, एसपी देहात