ETV Bharat / state

बिजनौर में कल होगा मतदान, चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना - पंचायत चुनाव 2021

यूपी के बिजनौर में सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराना है.

चुनाव के लिये पोलिंग पार्टी रवाना
चुनाव के लिये पोलिंग पार्टी रवाना
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:51 PM IST

बिजनौर: जिले के 1123 ग्राम पंचायत सदस्य, 56 जिला पंचायत सदस्य व 11 ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों के सोमवार यानी कल मतदान होना है. मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए रविवार को पुलिस लाइन और आरजेपी स्कूल व आईटीआई कॉलेज से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. सोमवार को जिले के कुल 22 लाख 53 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1,456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ड्यूटी पर 154 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि चुनाव को कराने में 130 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

3686 पोलिंग बूथ बनाए गए.

22 लाख 53 हजार मतदाता करेंगे मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले को 22 जोन और 150 सेक्टर में बांटा गया है. 5 कंपनी पीएसी और पुलिस के 15 हजार जवानों को लगाया गया है. मतदान से पहले 28 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद जिलों की पुलिस को जनपद में बुलाया गया है. चुनावी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया है. हर सेक्टर में एक पुलिस इंस्पेक्टर और प्रशानिक अधिकारी को तैनात किया गया है.

पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान.
पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान.

इसे भी पढ़ें : बिजनौर पंचायत चुनाव: चुनावी तैयारी में जुट गए दावेदार, 27.5 लाख मतदाता चुनेंगे प्रत्याशी

चुनाव को लेकर 5 कंपनी पीएसी तैनात
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि चुनावी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. गड़बड़ी करने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. कोविड गाइड लाइन के लिए भी सभी को जागरूक किया गया है. लोगों से कोरोना नियमों का पालन कराया जाएगा. बिजनौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा करके पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. कोरोना के मद्देनजर कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, पीपीई किट सहित पोलिंग स्टेशनों पर भेजा जा रहा है. सभी को बताया गया है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना है.

बिजनौर: जिले के 1123 ग्राम पंचायत सदस्य, 56 जिला पंचायत सदस्य व 11 ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों के सोमवार यानी कल मतदान होना है. मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए रविवार को पुलिस लाइन और आरजेपी स्कूल व आईटीआई कॉलेज से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. सोमवार को जिले के कुल 22 लाख 53 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1,456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ड्यूटी पर 154 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि चुनाव को कराने में 130 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

3686 पोलिंग बूथ बनाए गए.

22 लाख 53 हजार मतदाता करेंगे मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले को 22 जोन और 150 सेक्टर में बांटा गया है. 5 कंपनी पीएसी और पुलिस के 15 हजार जवानों को लगाया गया है. मतदान से पहले 28 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद जिलों की पुलिस को जनपद में बुलाया गया है. चुनावी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया है. हर सेक्टर में एक पुलिस इंस्पेक्टर और प्रशानिक अधिकारी को तैनात किया गया है.

पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान.
पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान.

इसे भी पढ़ें : बिजनौर पंचायत चुनाव: चुनावी तैयारी में जुट गए दावेदार, 27.5 लाख मतदाता चुनेंगे प्रत्याशी

चुनाव को लेकर 5 कंपनी पीएसी तैनात
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि चुनावी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. गड़बड़ी करने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. कोविड गाइड लाइन के लिए भी सभी को जागरूक किया गया है. लोगों से कोरोना नियमों का पालन कराया जाएगा. बिजनौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा करके पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. कोरोना के मद्देनजर कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, पीपीई किट सहित पोलिंग स्टेशनों पर भेजा जा रहा है. सभी को बताया गया है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.