बिजनौर: जिले में इन दिनों गुलदार के हमले से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुलदार के आतंक से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. किरतपुर और मंडावली क्षेत्र में गुलदार ने पांच लोगों को अपना निवाला बनाया है. वहीं अब जाकर वन विभाग टीम की आंखें खुली हैं और उन्होंने गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.
वन विभाग की टीम ने अपनी फजीहत बचाने को लेकर जंगल में पिंजरा लगाया है, लेकिन अभी तक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद नहीं हुआ. बल्कि राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर हिंसा के मामले में 43 लोगों से की जाएगी वसूली
गुलदार के पैरों के निशान लेकर घटनास्थल पर कैमरे लगाकर ट्रैप किया जा रहा है.
- एम. सेमरन, डीएफओ