ETV Bharat / state

बिजनौर: सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम - उत्तर प्रदेश न्यूज

बिजनौर (Bijnor) जिले के नहटौर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने बुधवार को दो मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने कई घंटे तक सड़क जाम (Road Jam) रखा.

road accident in Bijnor
सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:35 PM IST

बिजनौर: जिले के नहटौर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने बुधवार को मजदूरी करने घर से निकले दो मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान झालू से नहटौर तक सड़क जाम होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसपी देहात राम अर्ज और क्षेत्राधिकारी धामपुर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गए. घंटों बाद किसी तरह परिजन माने, तक जाकर जाम खुला.

जानकारी के अनुसार, नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी दुर्वेश व ओमपाल मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकले थे. जैसे ही दोनों गांव से निकलकर सड़क पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया और ट्रक खाई में जा पलटा. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की चपेट में आए दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जान बचा कर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि परिचालक मौके से भागने में सफल रहा. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलते ही बिजनौर एसपी देहात राम अर्ज और थाना प्रभारी, सीओ समेत फोर्स मौके पर पहुंची. कई घंटे समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया.

एसडीएम धामपुर व एसपी देहात के मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला. हालांकि, इस दौरान कई घंटे तक यातायात बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बिजनौर: जिले के नहटौर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने बुधवार को मजदूरी करने घर से निकले दो मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान झालू से नहटौर तक सड़क जाम होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसपी देहात राम अर्ज और क्षेत्राधिकारी धामपुर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गए. घंटों बाद किसी तरह परिजन माने, तक जाकर जाम खुला.

जानकारी के अनुसार, नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी दुर्वेश व ओमपाल मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकले थे. जैसे ही दोनों गांव से निकलकर सड़क पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया और ट्रक खाई में जा पलटा. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की चपेट में आए दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जान बचा कर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि परिचालक मौके से भागने में सफल रहा. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलते ही बिजनौर एसपी देहात राम अर्ज और थाना प्रभारी, सीओ समेत फोर्स मौके पर पहुंची. कई घंटे समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया.

एसडीएम धामपुर व एसपी देहात के मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला. हालांकि, इस दौरान कई घंटे तक यातायात बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.