ETV Bharat / state

बिजनौर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन नहर में गिरा, 2 महिलाओं की मौत

बिजनौर में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एक तेज रफ्तार वाहन नहर में पलट गया. इसमें ड्राइवर, एक शख्स और दो महिलाएं सवार थे. महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है.

bijnor news
नहर में पलटी गाड़ी.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:24 PM IST

बिजनौर: जिले में एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गया. मैक्स गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहे चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए समीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि देहरादून के रहने वाले अनिल कुमार अपनी पत्नी और किराए पर रह रही एक महिला के साथ कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. तभी अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर मंडावली थाना क्षेत्र के पूर्वी गंग नहर रामपुर चट्टा पुल के पास नहर में जा गिरी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों महिलाओं के शव को निकाल लिया है, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार देहरादून के दीप नगर नेहरू कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह आज सुबह अपनी पत्नी उमा व किराएदार सुभाकला के साथ मैक्स टैक्सी गाड़ी से कोटद्वार सिद्धबली दर्शन करने के लिए निकले थे. थाना मंडावली के पास पूर्वी गंग नहर रामपुर चट्टा के पास तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

नहर में गाड़ी गिरने से अनिल की पत्नी उमा व किराएदार सुभाकला की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में मैक्स चालक को पुलिस व राहगीरों की मदद से नहर से निकाल लिया गया है. वहीं अनिल कुमार भी इस हादसे में सुरक्षित है. दोनों महिलाओं के शव का पंचनामा भरकर पुलिस जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज रही है.

बिजनौर: जिले में एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गया. मैक्स गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहे चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए समीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि देहरादून के रहने वाले अनिल कुमार अपनी पत्नी और किराए पर रह रही एक महिला के साथ कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. तभी अचानक से गाड़ी अनियंत्रित होकर मंडावली थाना क्षेत्र के पूर्वी गंग नहर रामपुर चट्टा पुल के पास नहर में जा गिरी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों महिलाओं के शव को निकाल लिया है, जबकि ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार देहरादून के दीप नगर नेहरू कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह आज सुबह अपनी पत्नी उमा व किराएदार सुभाकला के साथ मैक्स टैक्सी गाड़ी से कोटद्वार सिद्धबली दर्शन करने के लिए निकले थे. थाना मंडावली के पास पूर्वी गंग नहर रामपुर चट्टा के पास तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

नहर में गाड़ी गिरने से अनिल की पत्नी उमा व किराएदार सुभाकला की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में मैक्स चालक को पुलिस व राहगीरों की मदद से नहर से निकाल लिया गया है. वहीं अनिल कुमार भी इस हादसे में सुरक्षित है. दोनों महिलाओं के शव का पंचनामा भरकर पुलिस जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.