बिजनौर: जनपद में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग एक कार में सवार होकर मुरादाबाद से बिजनौर की तरफ आ रहे थे. बुधवार तड़के अचानक से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राहगीरों की सूचना पर घायलों को हायर सेंटर मुरादाबाद इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है, जिसके बाद से मृतक के घर वालों में कोहराम मच गया.
जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के स्योहारा रोड पर बुधवार सुबह 4 बजे एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार कृपाल सिंह और सूर्यकांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोगों को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया. तीनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. पता चला है कि चालक को अचानक से नींद आने के कारण यह हादसा घटित हुआ है. कार में सवार पांचों लोग मुरादाबाद से बिजनौर के लिए निकले थे.
इस हादसे को लेकर एसपी पूर्वी अनित कुमार ने फोन पर बताया कि अचानक से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक के घर वालों को इस हादसे की सूचना दे दी गई. शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.