ETV Bharat / state

बिजनौर: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 6 घायल - सड़क हादसे में दो की मौत

यूपी के बिजनौर जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं इन हादसों में 6 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है.

दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:50 AM IST

बिजनौर: जिले मेंं बीती रात अलग अलग दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग इन हादसों में घायल हो गए. एक हादसा नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर रोड पर हुआ है, जिसमें इको गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार में ही सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर दूसरा हादसा बिजनौर के नेहटौर थाना क्षेत्र के रुखडियो रोड के पास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानिए पूरा मामला

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर सादात रोड पर ईको कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में इलाज के दौरान पूजा नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग भी इस हादसे में घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उधर बीती रात गन्ने से भरे खराब खड़े ट्रक पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमें डीसीएम सवार कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्त्री फहीम और डीसीएम के ड्राइवर को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उधर इन दोनों हादसों में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि बीती रात अलग-अलग जगह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इन हादसों में 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बिजनौर: जिले मेंं बीती रात अलग अलग दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग इन हादसों में घायल हो गए. एक हादसा नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर रोड पर हुआ है, जिसमें इको गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार में ही सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर दूसरा हादसा बिजनौर के नेहटौर थाना क्षेत्र के रुखडियो रोड के पास हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानिए पूरा मामला

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर सादात रोड पर ईको कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में इलाज के दौरान पूजा नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार लोग भी इस हादसे में घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उधर बीती रात गन्ने से भरे खराब खड़े ट्रक पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमें डीसीएम सवार कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्त्री फहीम और डीसीएम के ड्राइवर को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उधर इन दोनों हादसों में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि बीती रात अलग-अलग जगह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इन हादसों में 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.