बिजनौर: जिले में जहरीला खाना-खाने से दो सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. वहीं यह खाना-खाने से अन्य चार लोगों की हालत गंभीर हो गई है. वहीं मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया.
घटना रतनगढ़ गांव की है जहां जहरीला खाना खाने से जयप्रकाश के डेढ़ वर्ष के बेटे कार्तिक और चार वर्ष की पुत्री लोकेश मौत हो गई. बीती रात निजी चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के और भी लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया.
इसे पढ़ें-पारिवारिक कलह से तंग आकर झांसी के व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
वहीं इस घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव पहुंचकर दौरा किया और कैंप लगाकर जांच की. सूचना के मुताबिक जहरीला खाना खाने से डायरिया फैल गया था, जिससे बच्चों की मौत हो गई.