बिजनौर : एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले गौरव और राजेश नाम के दो शख्स को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.
दोनों युवक काफी समय से मंडावर के गांव मोहम्मदपुर के बंद पड़े खंडहर में अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे थे. जिसे क्षेत्र के गांवों में सप्लाई करना था.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने इस अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने 6 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद तमंचा 312 बोर, 5 जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ एक बोरी में असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.